जय भगवती भवानी नमो वरदे, जय पाप विनाशिनी बहु फल दे।
जय शुम्भ निशुम्भ कपाल धरे, प्रणमामि तु देवी नरार्ति हरे।
जय चन्द्र दिवाकर नेत्र धरे, जय पावक भूषित वक्त्र वरे।
Category: Bhajan
भोले नाथ के मन मोहक भजन और स्त्रोत्र संग्रह
जय जय सुरनायक – Jai Jai Surnayak (Vishnu Bhajan)
Source : तुलसीदास रचित रामचरित मानस ( गोरखपुर प्रेस) § ब्रह्मा जी और अन्य देव विष्णु भगवान की स्तुति करते हैं § जय जय सुरनायक जन सुखदायक प्रनतपाल भगवंता। गो द्विज हितकारी जय असुरारी सिंधुसुता प्रिय कंता॥ पालन सुर धरनी अद्भुत करनी मरम न जानइ कोई। जो सहज कृपाला दीनदयाला करउ अनुग्रह सोई॥ … जय…
जब जब होता नाश धरम का और पाप बढ़ जाता है (correct lyrics)
जब जब होता नाश धरम का और पाप बढ़ जाता है तब लेते अवतार प्रभु यह विश्व शान्ति पाता है ।। जब कंस के अत्याचारों से यह भूमंडल बेहाल हुआ, और विप्र संत त्यागी बैरागी का पापी महाकाल हुआ ।। जब पृथ्वी के हर आँसू पर टुकड़े टुकड़े पाताल हुआ, तब गर्भ से सती देवकी…
शरणागत पाल कृपाल प्रभु (राम भजन) Sharnaagat paal kripaal prabhu (ram bhajan)
!! प्रणत पाल रघु नायक, करुणा सिंधु खरारी गये शरण प्रभु राखिये, तव अपराध विसारी !! शरणागत पाल कृपाल प्रभु हमको एक आस तुम्हारी है तुम्हरे सम दुसर और नहीं नहीं दीनन के हितकारी है सुधि लेत सदा सब जीवन की अति ही करुणा विस्तारि है जब नाथ दया करी देखत हैं छूटी जात…
जब जानकीनाथ सहाय करें – राम भजन – Jab jankinath sayah karein
(तुलसीदासजी रचित भजन श्री रामजी की दयालुता का वर्णन करते हुए) Ram Bhajan जब जानकीनाथ सहाय करें, तब कौन बिगाड़ करे नर तेरो । सूरज मंगल बुद्ध भृगुसुत, बुद्ध और गुरू सहायक तेरो । राहु केतु जहाँ गम्य नाही , संग शनीचर होत उचेरो । जब जानकीनाथ सहाय करें , तब कौन बिगाड़ करे नर…
तुलसी देवी को नमस्कार – Tulsi Devi Ko Namaskar
या दृष्टा निखिलाघसंघशमनी स्पृष्टा वपुष्पावनी रोगाणामभिवन्दिता निरसनी सिक्तान्तकत्रासिनी । प्रत्यासत्तिविधायिनी भगवत: कृष्णस्य संरोपिता न्यस्ता तच्चरणे विमुक्तिफलदा तस्यै तुलस्यै नम: ।। जो दर्शन पथ में आने पर सारे पाप-समुदाय का नाश कर देती है, स्पर्श किये जाने परशरीर को पवित्रबनाती है, प्रणाम किये जाने पर रोगों का निवारण करती है, जल से…
Bhajman Ram charan sukhdai
भजमन राम चरण सुखदायी,भजमन राम चरण सुखदायी। जेहि चरणन से निकसि सुरसरि,शंकर जटा समायी जटा शंकरी नाम परयो है , त्रिभुवन तारण आयी । भजमन राम चरण सुखदायी । जेहि चरणन की चरण पादुका , भरत लियो लव लाई सोई चरण केवट धोय लीने , तब हरि नाव चढ़ाई । भजमन राम चरण सुखदायी। जेहि…
मैं राम नाम गुण गाऊँ – Mai Ram Nam Gun Gaun
मैं राम नाम गुण गाऊँ ,भगवन राम नाम गुण गाऊँ । … तेरा सहारा लेकर भगवन भवसागर तर जाऊँ ।। विपदा के मारों का तू है , जनम – जनम का साथी , तेरे ही नाम से रौशन दुनिया की अँधियारी वाती । मन मन्दिर में निशदिन भगवन प्रेम की जोत जलाऊँ…
ऐसा प्यार बहा दे मैया- Aisa Pyar Baha De Maiya
ऐसा प्यार बहा दे मैया , चरणों से लग जाऊँ मैं ।
सब अंधकार मिटा दे मैया , दर्श तेरा कर पाऊँ मैं ।
ऐसा प्यार…..
जग में आकर जग को मैया , अब तक न पहचान सका ।
क्यों आया हूँ कहाँ है जाना , ये भी न मैं जान सका ।
तू है अगम अगोचर मैया , कहो कैसे लख पाऊँ मैं ।
ऐसा प्यार…..