भजे व्रजैकमण्डनं समस्तपापखण्डनं स्वभक्तचित्तरंजनं सदैव नन्दनन्दनम् । सुपिच्छगुच्छमस्तकं सुनादवेणुहस्तकं ह्वानंगरंगसागरं नमामि कृष्णनागरम् ।। १ ।। मनोजगर्वमोचनं विशाललोललोचनं विधूतगोपशोचनं नमामि पद्मलोचनम् । करारविन्दभूधरं स्मितावलोकसुन्दरं महेन्द्रमानदारणं नमामि कृष्णवारणम् ।।२ ।। कदम्बसूनूकुण्डलं सुचारुगण्डमण्डलं व्रजांगनैकवल्लभं नमामि कृष्ण दुर्लभम् । यशोदया समोदया सगोपया सनन्दया युतं सुखैकदायकं नमामि गोपनायकम्…
दादी – नानी माँ के घरेलू प्राथमिक उपचार
(इलायची का उपयोग) १- मुँह में छाले हो तो इलायची को पीसकर उसमें शहद मिलाकर लगाने से छाले ठीक होते हैं। २- २-३ ग्राम इलायची को पीसकर मिश्री मिलाकर लेने से पेशाब कम अाना या जलन होने की समस्या में शीघ्र लाभ होता है। ३- हिचकी नहीं रुक रही हो तो…
झाँकी करने को आज मैं श्रीजी के द्वार चली
Shree Jee सपने को साकार बनाया, करके कृपा मुझे पास बुलाया , मुझ अनाथ को श्रीनाथ ने , देकर प्रेम सनाथ बनाया , अपने पतिदेव के साथ चली , मेरी नैया पार लगी । झाँकी करने को आज मैं , श्रीजी के द्वार चली । बहुत दिनों के बाद , मेंरी…
एलोवेरा के गुण
१- घृतकुमारी ( एलोवेरा ) के गुदे को निकालकर ,टुकड़े बनाकर पकाकर खाने से सन्धिवात, वायु विकार , पेट व यकृत् के विकार का नाश होता है। २- कटे हुए या जले हुए स्थान पर उसी समय एलोवेरा जेल या रस लगाने से फफोला नहीं पड़ता, रक्त बहना रुक जाता है तथा जख्म…
अजवायन के गुण ।
अजवाइनको पीस कर त्वचा पर लगाने से त्वचा रोग दूर होता है। २- फोड़ा फुन्सी में अजवाइन को पीस कर नींबू के साथ लगाने से भी आराम मिलता है। ३- पित्त रोग में अजवाइन गुड़ लेने से पित्त रोग ठीक हो जाता है। ४- यदि सर्दी लगी हो तो अदरक का रस शहद के साथ…
ShreeRadhaRani Tatha Unki Asht Sakhiyan
श्रीराधारानी – चरण बंदौं बारंबार । जिन के कृपा कटाच्छ तैं रीझैं नंदकुमार ।। जिनके पद – रज – परस तें स्याम होयँ बेभान । बंदौं तिन पद – रज -कननि मधुर रसनि के खान।। जिनके दरसन हेतु नित , बिकल रहत घनस्याम । तिन चरनन मैं बसै मन मेरौ आठौं याम ।।…
श्री राधा जी की आरती- SreeRadhaJee Ki Aarti.
आरती श्रीबृषभानु लली की । सत – चित – आनंद- कंद – कली की ।। टेक ।। भयभंजिनि भव – सागर – तारिनि , पाप – ताप – कलि – कल्मष – हारिनि , दिब्यधाम – गोलोक – बिहारिनि , जनपालिनि जगजननि भलीकी ।। १…
Short Story Of Maharshi Valmeekijee. ( महर्षि वाल्मीकिजी की संक्षिप्त कथा ।)
एक समय की बात है , महर्षि वाल्मीकि वन में विचरण कर रहे थे । वन की शोभा अत्यन्त रमणीय थी ।वन में तरह – तरह के जीव – जन्तु तथा पक्षियों का बसेरा था।महर्षि जहाँ खड़े थे , उनके पास ही दो सुन्दर पक्षी स्नेहपूर्ण भाव से एक दूसरे के साथ रमण कर रहे…
Bhakt prahlad Ki Nyaypriya Katha. ( भक्त प्रह्लाद की न्यायप्रिय कथा ।)
प्रह्लाद पुत्र विरोचन , केशिनी नाम की एक अनुपम सुन्दरी कन्या के स्वयंवर में विवाह की इच्छा से पहुँचा।केशिनी सुधन्वा नाम के ब्राह्मण से विवाह करना चाहती थी।केशिनी ने विरोचन से पूछा — विरोचन ! ब्राह्मण श्रेष्ठ होते हैं या दैत्य ? यदि ब्राह्मण श्रेष्ठ होते हैं , तो मैं ब्राह्मण पुत्र सुधन्वा से ही…
Gwalbal sang Dhenu Charawat Krishna.
श्यामसुन्दर अपने सखा से गैया चराते हुये कहते हैं, ‘ सखा सुबल, श्रीदामा, तुमलोग सुनो ! वृन्दावन मुझे बहुत अच्छा लगता है, इसी कारण मैं व्रज से यहाँ वन में गायें चराने आता हूँ।कामधेनु, कल्पवृक्ष आदि जितने वैकुण्ठ के सुख हैं,देवि लक्ष्मी के साथ वैकुण्ठ के उन सब सुखों को मैं भूल जाता हूँ।इस वृन्दावन…