या कुन्देन्दु तुषार धवला या शुभ्रवस्त्रावृता । या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना ।। या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिमिर्देवै: सदा वंदिता । सा माम पातु सरस्वती भगवती नि:शेषजाड्यापहा ।। ज्ञान दो,ज्ञानदो, हमें ज्ञान दो, ज्ञान दो। हे ब्रह्मा की सरस्वती,विष्णु की वैष्नवी,शक्ति, शिव शंभु की, हे शारदे भगवती, श्री चरणों की छाँव में स्थान दो । ज्ञान दो, ज्ञान दो…
Shri Krishna Tumhare Charano Me,Ek Araj Sunane Aayee Hoo
श्री कृष्ण तुम्हारे चरणों में, मैं अरज सुनाने आई हूँ। वाणी में तनिक मिठास नहीं, पर तुम्हें रिझाने आई हूँ ।श्री कृष्ण प्रभु का चरणामृत पाने को , मेरे पास कोई है पात्र नहीं । आँखों के दोनों प्यालों में , कुछ भीख माँगने आई हूँ ।।श्री कृष्ण तुमसे पाकर तुमको ही क्या भेंट…
Krishan Janmastmi (2015)
झूला झूले नन्दलाल,झुलावे यशोदा मैया। झुलावे यशोदा मैया,झुलावे हरि की मैया।झूला.. प्रेम मगन हो झूला झुलावें,गोपियन संग सब हिलि मिली गावें। नाच रहें सारा ब्रज धाम,महल में बधाई गावें। सब कर रहें हैं जय जयकार,महल में झूला झुलावें ।झूला नन्द घर आनंद भयो ,जय कन्हैया लाल की । जय कन्हैया लाल की, मदन गोपाल की…
Shri Radha Aur Krishan Ka Alaukik Vivah ( श्री राधा और कृष्ण का अलौकिक विवाह )
“श्री राधा और कृष्ण का , है परम प्रेम जग से न्यारा । यह रहस्य समझना मुश्किल है,इसे समझे कोई प्रभु का प्यारा।।” राधा रानी तथा श्री कृष्ण का प्रेम अलौकिक है। श्री कृष्ण और राधा रानी का विबाह बसंतपंचमी के दिन हुआ था।द्वापर युग में श्रीकृष्ण तथा राधा रानी पृथ्वी पर अवतार लेकर अपनी…
Geeta Sar (गीता सार )।
गीता सुगीता कर्तव्या किमन्यै:शास्त्रविस्तरै: । या स्वयं पद्मनाभस्य मुखपद्माद् विनि:सृता ।। भगवदगीता पूर्ण पुरुषोत्तम परमेश्वर भगवान श्रीकृष्ण के मुख से निकली है, इसलिये हमें नित्यप्रति ध्यानपूर्वक तथा श्रद्धापूर्वक श्रवण तथा पठन करना चाहिये।आज समस्त वैदिक साहित्य का अध्ययन कर पाना सम्भव नहीं है। भगवदगीता समस्त वैदिक साहित्य का सार है, और इसका प्रवचन स्वयं भगवान…
He Deen Bandhu Dayalu guru(Guru vandana )गुरू वन्दना
हे दीन बन्धु दयालु गुरू, केहि भाँति तव गुण गाऊँ मैं । तुम्हरे पवित्र चरित्र केहि विधि , नाथ कहि के सुनाऊँ मैं। जिह्वा अपावन है मेरी , गुरू नाम कैसे लीजिये । तन फँस रहा भव जाल में , गुरू ध्यान किस तरह कीजिये। माता-पिता सुत भ्रात भार्या, कोई संग नहीं जायेंगे। इस पाप…
Krishana Damodar Nam Rahasya katha (कृष्ण दामोदर नाम का रहस्य कथा)
दामोदर नाम का अर्थ है, दाम तथा उदर ।अर्थात दाम यानि रस्सी तथा उदर का अर्थ है पेट।पेट को रस्सी से बाँधना।कन्हैया को ओखल से मैया का बाँधना । एक दिन यशोदा माँ मन ही मन कान्हा का ध्यान करते हुए अपने हाथों से माखन मथानी से निकाल रही थी। कान्हा खेलते हुए अाते हैं…
Durga Ma Ki Aarti (ओम् जग जननी जय जय ) ।
” नीरांजनं सुमंगल्यम् कर्पूरेण समन्वितम् । चन्द्रार्कवन्हि सदृशं महादेवी नमोस्तुते ।।” जग जननी जय जय, माँ जग जननी जय जय । भयहारिणी भवतारिणी भवभामिनि जय जय ।।१ ।।ओम् जग जननी तू ही सत-चित-सुखमय , शुद्ध ब्रह्मरूपा । सत्य सनातन सुन्दर , पर-शिव सुर भूपा ।।२ ।।ओम् जग जननी आदि अनादि अनामय , अविचल अविनाशी…
Bhagwan Shankar Ke 108 Nam (भगवान शंकर के १०८ नामों का वर्णन )
।७१.१. ओम् शिवाय नम: २. ओम् महेश्वराय नम: ३. ओम् शम्भवे नम: ४. ओम् पिनाकिने नम: ५. ओम् शशिशेखराय नम: ६. ओम् वामदेवाय नम: ७. ओम् विरूपाक्षाय नम: ८. ओम् कपर्दिने नम: ९. ओम् नीललोहिताय नम: १०. ओम् शंकगय नम: ११. ओम् शूलपाणिने नम: १२. ओम् खट्वांगिने नम: १३. ओम् विष्णुवल्लभाय नम: १४. ओम् शिपिविष्टाय…
Dena Ho To Deejiye ,Janam Janam ka Sath. (Krishana Bhajan )
देना हो तो दीजिये , जनम -जनम का साथ । अब तो कृपा कर दीजिये , जनम-जनम का साथ। मेरे सिर पर रख दे गिरधारी,अपने ये दोनो हाथ ।देना हो — देने वाले श्याम प्रभु से ,धन और दौलत क्या माँगे । श्याम प्रभु से माँगे भी तो, नाम और इज्जत क्या माँगे। मेरे जीवन…