1. जब तक रहेगी ज़िन्दगी ,फ़ुरसत न होगी काम से।
कुछ समय ऐसा निकालो ,प्रेम हो भगवान से।
2. साई इतना दीजिये ,जा में कुटुंब समाय।
मैं भी भूखा ना रहूँ ,साधु न भूखा जाय।
3. जो आता है सबके काम,
उसका जीना सफल तमाम।
4. राम नाम लड्डू ,गोपाल नाम घी।
हरि नाम मिश्री , घोर घोर ।
5. राम नाम के हीरे मोती,मैं बिखराऊं गली गली।
ले लो रे कोइ राम का प्यारा,शोर मचाऊं गली गली।
6. दुनिया के रंग क्या देखूँ ,तेरा दीदार काफी है।
करूँ मैं प्यार किस किस से,तेरा इक प्यार काफी है।