Mai Aarti Teri Gaoon मैं आरती तेरी गाऊँ , ओ केशव कुंजबिहारी । मैं नित-नित शीश नवाऊँ , ओ मोहन कृष्ण मुरारी।। है तेरी छवि अनोखी , ऐसी न दूजी देखी । तुझसा न सुंदर कोई , ओ मोर मुकुट धारी।। मैं आरती………………… । जो आए शरण तिहारी , मिट जाए विपदा…
नाम तुम्हारा तारण हारा-Nam Tumhara Taran Hara-कृष्ण भजन ।
नाम तुम्हारा तारण हारा, कब तेरा दर्शन होगा, जिसकी रचना इतनी सुंदर , वो कितना सुंदर होगा। नाम तुम्हारा तारण हारा, कब तेरा दर्शन होगा। … सुर नर मुनि जन जिन चरणों में निश दिन ध्यान लगाते हैं, जो भी तुम्हारे दर पे आते हैं , मन वाँछित फल पाते हैं, आत्म निधि को पाने…
हे जग त्राता विश्व विधाता- He Jag Trata Vishwa Vidhata हे
हे जग त्राता विश्व विधाता , हे सुख शांति निकेतन हे । … जग आश्रय जग पति जग वन्दन , अनुपम अलख निरंजन हे। हे जग त्राता विश्व विधाता , हे सुख शांति निकेतन हे … प्रेम के सिन्धु , दीन के बन्धु , दु:ख दारिद्र विनाशन हे । हे जग त्राता विश्व विधाता ,…
Achyutashtakam (अच्युताष्टकम् ) ।(with Hindi translation)
अच्युतं केशवं रामनारायणं कृष्णदामोलदरं वासुदेवं हरिम् । श्रीधरं माधवं गोपिकावल्लभं जानकीनायकं रामचन्द्रं भजे ।। ( अच्युत ,केशव ,राम नारायण ,कृष्ण ,दामोदर ,वासुदेव हरि श्रीधर , माधव , गोपिकावल्लभ तथा जानकी नायक रामचन्द्रजी को मैं भजता हूँ ।) अच्युतं केशवं सत्यभामाधवं माधवं श्रीधरं राधिकाराधितम् । इन्दिरामन्दिरं चेतसा सुन्दरम् देवकीनन्दनं नन्दजं सन्दधे ।। ( अच्युत…
Om Jai Shri Krishna Hare.( आरती श्री कृष्ण जी की ।)
ऊँ जय श्री कृष्ण हरे, प्रभु जय श्री कृष्ण हरे , भक्तन के दु:ख सारे पल में दूर करे ।ऊँ जय । परमानन्द मुरारी मोहन गिरधारी , जय रस रास विहारी , जय जय गिरधारी ।ऊँ जय। बरू किंकिन कटि सोहत कानन में बाला , मोर मुकुट पीताम्बर सोहे बनमाला ।ऊँ जय…
Shri Krishna Chalisa.(श्री कृष्ण चालीसा )
मस्तक ।। दोहा ।। वंशी शोभित कर मधुर, नील जलद तन श्याम । अरुन अधर जनु बिम्ब फल, नयन कमल अभिराम।। पूर्ण इन्दु अरविन्द मुख,पीताम्बर शुभ साज । जय मनमोहन मदन छवि, कृष्ण चन्द्र महाराज ।। ।।चौपाई ।। जय यदुनंदन जय जगवन्दन ।…
Shri Krishna Bhakt Arjun Ki Katha .(श्री कृष्ण भक्त अर्जुन की कथा ।)
ये कथा द्वापरयुग की है , जब भगवान श्री कृष्ण धरती पर अवतार लेकर लीला कर रहे थे , और उस समय द्वारिका के राजा थे।भगवान भोलेनाथ श्री कृष्ण लीला का दर्शन करते हुए ,एक दिन कैलाश पर ध्यान मग्न बैठे थे ।मन ही मन भक्तों की महानता के विषय में सोंच रहे थे। कृष्णभक्त…
Ajab Hairan Hoo Bhagwan ( अजब हैरान हूँ भगवन )।
अजब हैरान हूँ भगवन, तुझे कैसे रिझाऊँ मैं । नहीं ऐसी कोई वस्तु ,जिसे सेवा में लाऊँ मैं । करूँ किस तरह आवाहन , कि तुम मौजूद हो हर सै। ब्याकुल हूँ बुलाने को , अगर घंटी बजाऊ मैं ।अजब हैरान…… अगर मैं दूध चढ़ाऊँ तो , वह बछड़े का जूठा है । अगर मैं…
Ram Jee Ki Stuti ( राम जी की स्तुति ।)
मैं हूँ श्री भगवान का , मेरे श्री भगवान । अनुभव यह करती रहूँ , साधन सुगम महान ,।। प्रभु के चरणों में सदा , पुनि पुनि करूँ प्रणाम ।। कहूँ कभी भूलूँ नहीं , मेरे प्रभु श्री राम ।। बार बार बर माँगउँ ,हरषि देहू श्री रंग । पद सरोज अनपायनी भक्ति सदा सत्संग…
Uth Jaag Musaphir Bhor Bhayee. (उठ जाग मुसाफ़िर भोर भइ।)
उठ जाग मुसाफ़िर भोर भइ , अब रैन कहाँ जो सोवत हैं। जो सोबत हैं वो खोबत हैं , जो जागत हैं वो पावत हैं। उठ जाग… जो कल करे सो आज करले , जो आज करे सो अब करले , जब चिड़ियन खेती चुग डाली , फिर पछतायत क्या होवत हैं ।उठ…