ऐसा प्यार बहा दे मैया- Aisa Pyar Baha De Maiya
ऐसा प्यार बहा दे मैया , चरणों से लग जाऊँ मैं ।
सब अंधकार मिटा दे मैया , दर्श तेरा कर पाऊँ मैं ।
ऐसा प्यार…..
जग में आकर जग को मैया , अब तक न पहचान सका ।
क्यों आया हूँ कहाँ है जाना , ये भी न मैं जान सका ।
तू है अगम अगोचर मैया , कहो कैसे लख पाऊँ मैं ।
ऐसा प्यार…..
Copy and paste this URL into your WordPress site to embed
Copy and paste this code into your site to embed